भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) रामपुर मण्डल के अध्यक्ष पद पर दीपक नेगी की नियुक्ति की गई है। उनकी नियुक्ति से क्षेत्र में खुशी की लहर है। संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं और युवाओं ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि दीपक नेगी के नेतृत्व में युवा मोर्चा नई दिशा और ऊर्जा के साथ कार्य करेगा तथा संगठन को और अधिक मजबूत बनाएगा।
इस अवसर पर नव-नियुक्त अध्यक्ष दीपक नेगी ने कहा कि वे युवाओं की आवाज़ बनकर संगठन को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा—
रामपुर की हर पंचायत का युवा अब युवा मोर्चा से जुड़ेगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा रामपुर के युवाओं की आवाज़ के लिए रात-दिन खड़ा रहेगा और उनके हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगा।
1 Comments
Congratulations 🎉
ReplyDelete